Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDoor-to-Door Survey for PM Housing Scheme Beneficiaries in Bodh Gaya

बोधगया में आवास के लिए डोर-टू-डोर सर्वे

बोधगया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए योग्य लाभार्थियों का बोधगया प्रखंड क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 24 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
बोधगया में आवास के लिए डोर-टू-डोर सर्वे

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए योग्य लाभार्थियों का बोधगया प्रखंड क्षेत्र में अब डोर-टू-डोर सर्वे हो रहा है। प्रखंड कार्यालय से सभी 14 पंचायतों के लिए प्रतिनियुक्त 14 कर्मी सर्वे कर रहे हैं। बोधगया बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना है। सर्वे कार्य में लगे कर्मी खुद लोगों के घर पहुंचेंगे और उनका आवेदन प्राप्त करेंगे। 31 मार्च तक योग्य लाभार्थियों का आवेदन प्राप्त किया जाएगा। आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को जरूरी कागजात की जरूरत पड़ेगी, जिसमें बैंक खाता, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, जमीन से जुड़ा दस्तावेज की प्रति अपने पास रखना होगा। आवेदन प्राप्त करने के बाद प्रतिनियुक्त कर्मी ऑन स्पॉट उसे ऑनलाइन इंट्री करेंगे। बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत योग्य लाभुकों को इधर-उधर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। योग्य लाभुक जरूरी कागजात की प्रति अपने घर पर रखें, प्रखंड कार्यालय से प्रतिनियुक्त कर्मी घर-घर जाकर प्रतिदिन सर्वे का कार्य करेंगे। जरुरतमंद व आवास विहीन लोगों का नाम जोड़ने का निर्देश सभी कर्मियों को दिया गया है। सर्वे के दौरान किसी प्रकार की धांधली की शिकायत मिलता है तो आरोपी के खिलाफ करवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें