पूजा पंडालों में भड़काउ पोस्टर व कार्टून न लगाएं
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई विशेष बैठक में सरस्वती पूजा को लेकर भी चर्चा हुई। डीएम अभिषेक सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व में घटित घटनास्थल के समीप के संदेहास्पद लोगों पर नजर रखने का निर्देश...
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई विशेष बैठक में सरस्वती पूजा को लेकर भी चर्चा हुई। डीएम अभिषेक सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व में घटित घटनास्थल के समीप के संदेहास्पद लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा पूजा पंडालों में चुनाव प्रचार के लिए कोई भावना को भड़काने वाली पोस्टर या कार्टून न हो। कहीं भी जबरन चंदा वसूली नहीं होनी चाहिए।
प्रतिमा विसर्जन के वैसे रास्ते जो धार्मिक स्थलों से गुजरते हैं उन पर विशेष नजर रखकर वीडियोग्राफी करायी जाए। उन्होंने एसडीओ और डीएसपी व थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक करने को कहा। धार्मिक स्थलों पर रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
प्रतिमा विसर्जन तक कोई अधिकारी स्थल नहीं छोड़ेंगे
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि जब तक प्रतिमा का विजर्सन न हो जाए तब तक कोई भी अधिकारी स्थल नहीं छोड़ेंगे। शहर के चार शस्त्रों की दुकानों का भी सत्यापन कराने को कहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी थानों में आर्म्स का भी सत्यापन करा ली जाए, इसके लिए आदेश जारी की जाए। उन्होंने कहा इस बार के चुनाव में मद्य निषेध पर विशेष फोकस रहेगा।
एसएसपी ने सभी थानों को शराब की दुकान पर छापेमारी करते समय नामजद प्राथमिकी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि थानाध्यक्ष रेड करते हैं लेकिन गिरफ्तारी नहीं होती और न नामजद दर्ज प्राथमिकी होती है। उन्होंने बेलागंज, चाकंद व मगध मेडिकल थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।