Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDistribution of School Supplies for 2000 Students in Sherghati Before Annual Exams

शेरघाटी के दो हजार छात्रों को मिलेंगे स्कूल बैग और बोतल

शेरघाटी के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पहली से चौथी कक्षा तक के करीब दो हजार छात्रों को वार्षिक परीक्षा से पहले स्कूल बैग, पानी की बोतल और किट का वितरण किया जाएगा। 70 फीसदी छात्रों को पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 22 Feb 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
शेरघाटी के दो हजार छात्रों को मिलेंगे स्कूल बैग और बोतल

शेरघाटी के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पहली से चौथी कक्षा तक की पढ़ाई करने वाले करीब दो हजार छात्रों को वार्षिक परीक्षा शुरु होने के पूर्व स्कूल बैग, पानी की बोतल और किट वगैरह का वितरण किया जाना है। इन बच्चों को समय पर स्कूल बैग और आर्ट किट आदि नहीं मिल सके थे। स्थानीय बाआरसी में तैनात शिक्षाकर्मियों ने बताया कि शेरघाटी के स्कूलों में नामांकित 70 फीसदी छात्रों को ही शुरुआत में स्कूल बैग और अध्ययन सामग्री आदि दी गई थी। बचे हुए छात्रों को परीक्षा शुरु होने से पूर्व सामग्री उपलब्ध करायी जानी है। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि प्रखंड में पहली कक्षा के 400, दूसरी कक्षा के 480, तीसरी कक्षा के 560 और चौथी कक्षा के 480 छात्रों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों में तमाम सामग्री भेजी जा रही है। बता दें कि शेरघाटी प्रखंड के 85 प्राइमरी, मिडिल और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 24 हजार छात्र नामांकित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें