Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDirect Bus Service Launched from Chhakarbandha to Gaya Enhancing Connectivity for 10 000 Villagers

छकरबंधा से गया बस सेवा प्रारंभ, ग्रामीणों में खुशी

छकरबंधा बाजार से गया के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अहमद ने बस को रवाना किया। यह सेवा नक्सली घटनाओं के लिए प्रसिद्ध पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत लाएगी, जो पहले 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 11 Nov 2024 05:49 PM
share Share

प्रखंड के छकरबंधा बाजार से गया जाने के लिए सीधी बस सेवा आरंभ की गई है। पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अहमद ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर सोमवार की सुबह 8:30 बजे बस को रवाना किया। पूरी तरह पहाड़ पर स्थित छकरबंधा नक्सली वारदातों के लिए प्रसिद्ध रहा है और संचार तथा यातयात के साधनों से वंचित पंचायत है। यहां के लोगों को बस पकड़ने के लिए पैदल या स्वयं के साधन से दस किमी दूर मैगरा जाना पड़ता था। गया के लिए निजी बस सेवा आरंभ होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बस सेवा के आरंभ होने से छकरबंधा पंचायत के बरहा, छकरबंधा, महुलनिया, तारचुआं, भैंसादोहर, इस्लामपुर, महराव, चौरीटांड़, पिछुलिया, कचनार, बलथरवा, पिपरेहट सहित मदनपुर प्रखंड के ढ़कपहरी और इमामगंज प्रखंड के खराव आदि गावों के दस हज़ार ग्रामीणों को यातायात की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर समाजसेवी काशिफ रज़ा, उपेन्द्र यादव, शिक्षक मुकेश कुमार, ध्रुव कुमार, निरंजन पासवान, असगर अली, रवि कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें