छकरबंधा से गया बस सेवा प्रारंभ, ग्रामीणों में खुशी
छकरबंधा बाजार से गया के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अहमद ने बस को रवाना किया। यह सेवा नक्सली घटनाओं के लिए प्रसिद्ध पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत लाएगी, जो पहले 10...
प्रखंड के छकरबंधा बाजार से गया जाने के लिए सीधी बस सेवा आरंभ की गई है। पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अहमद ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर सोमवार की सुबह 8:30 बजे बस को रवाना किया। पूरी तरह पहाड़ पर स्थित छकरबंधा नक्सली वारदातों के लिए प्रसिद्ध रहा है और संचार तथा यातयात के साधनों से वंचित पंचायत है। यहां के लोगों को बस पकड़ने के लिए पैदल या स्वयं के साधन से दस किमी दूर मैगरा जाना पड़ता था। गया के लिए निजी बस सेवा आरंभ होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बस सेवा के आरंभ होने से छकरबंधा पंचायत के बरहा, छकरबंधा, महुलनिया, तारचुआं, भैंसादोहर, इस्लामपुर, महराव, चौरीटांड़, पिछुलिया, कचनार, बलथरवा, पिपरेहट सहित मदनपुर प्रखंड के ढ़कपहरी और इमामगंज प्रखंड के खराव आदि गावों के दस हज़ार ग्रामीणों को यातायात की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर समाजसेवी काशिफ रज़ा, उपेन्द्र यादव, शिक्षक मुकेश कुमार, ध्रुव कुमार, निरंजन पासवान, असगर अली, रवि कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।