Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDighmani Global School Introduces IAS Foundation Course for 8th Graders

दिग्मणि ग्लोबल स्कूल आठवी कक्षा से आईएएस की तैयारी शुरू

दिग्मणि ग्लोबल स्कूल में आठवीं कक्षा से आईएएस परीक्षा के फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत की गई है। आलोक रंजन ने बताया कि छात्रों के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। स्कूल में बिहार का पहला स्टीम लैब भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 6 March 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
दिग्मणि ग्लोबल स्कूल आठवी कक्षा से आईएएस की तैयारी शुरू

दिग्मणि ग्लोबल स्कूल में आठवीं क्लास से ही आईएएस परीक्षा के फाउंडेशन कोर्स की शुरुवात कर दी गयी है। आलोक रंजन (आईएएस कोच) ने बताया कि आठवीं क्लास से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि पहले प्रयास में आई.ए.एस बन सके। बताया कि अपने वर्षों के अनुभव से स्कूली छात्रों के लिए विशेष पाठ्यक्रम (नोटस) तैयार किये हैं जो की आठवीं कक्षा से ही पढ़ाना प्रारंभ हो चुका है। दिग्मणि ग्लोबल स्कूल मुख्य निरीक्षक केशव पाण्डेय (आईआईटी-कानपुर) ने बताया की आलोक रंजन हमेशा से ही दूरगामी सोच रखते हैं। उनके द्वारा ही दिग्मणि ग्लोबल स्कूल में बिहार का पहला स्टीम लैब लाया गया है। यह अब पूर्ण रूप से संचालित है जिसमे मुंबई से आये लैब एक्सपर्ट व ट्रेनर अभिषेक बच्चों को ड्रोन और रोबोट बनाना सिखा रहे हैं। इससे बच्चे अत्यधिक उत्साहित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें