जरनेटर की व्यवस्था नहीं होने से आधार बनाना मुश्किल
जरनेटर की व्यवस्था नहीं होने से आधार बनाना मुश्किल
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट सेवा फेल व बिजली गूल रहने के कारण आमस में आधार कार्ड बनाना मुश्किल हो गया है। दिन भर लाइन में खड़ा होने के बाद भी लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। बुधवार को बिजली नहीं रहने के कारण लगभग दिन भर सिस्टम ठप रहा। जबकि दर्जनों की संख्या में छात्र, महिलाएं, बुजूर्ग लाइन में खड़े दिखे। अमन, प्रमिला, नरेश मांझी, सोहर आदि ने बताया कि यहां हर रोज की यही स्थिति है। काम-काज छोड़ बनवाने आते हैं, नहीं बनने पर निराशा होती है। वहीं कई छात्रों ने कहा कि समय पर नहीं बना तो वे मैट्रिक-इंटर नामांकन व फार्म भरने से बंचित रह जाएंगे। सब कुछ ठीक रहने पर भी सिर्फ एक सिस्टम व ऑपरेटर के कारण हर रोज सिर्फ तीस का ही बनाया-सुधारा जाता है। जिस वजह दिन भर लाइन में खड़े अन्य लोगों को निराश लौटना पड़ता है। कम्प्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार ने बताया कि बिजली के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। बिजली नहीं रहने पर सिस्टम ठप हो जाता है। ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत के बाद भी जरनेटर की व्यवस्था नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।