गुरुआ में रैपिड एंटीजन किट एवं आरटीपीसीआर की जांच में आ रहा अंतर
गुरुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महीनों से कोरोना की जांच रैपिड एंटीजन किट एवं आरटीपीसीआर से की जा रही...
गुरुआ एक संवाददाता
गुरुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महीनों से कोरोना की जांच रैपिड एंटीजन किट एवं आरटीपीसीआर से की जा रही है। लेकिन जब एक युवक की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गयी तो कोरोना निगेटिव एवं आरटीपीसीआर में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। रिपोर्ट में अंतर पाये जाने से युवक की परेशानी बढ़ गई है।
गुरुआ के एक युवक ने बताया कि गत 13 अप्रैल को सीएचसी गुरुआ में कोरोना की जांच करायी। जांच में उन्हें कोरोना निगेटिव बताया गया। निगेटिव रहने के कारण उन्हें कोरोना का पहला वैक्सीन लगाया गया। युवक ने बताया कि सात दिनों के बाद 20 अप्रैल को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि 13 अप्रैल को जांच के लिए आपका सैम्पल लिया गया था। आरटीपीसीआर की जांच में आप कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि वे रैपिड एंटीजन किट से आया जांच रिपोर्ट को सही माने या फिर आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट को। युवक ने बताया कि एक ही व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में अंतर आना जांच पर सवाल खड़ा करता है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर आलम से पूछे जाने पर बताया कि कोई दिक्कत वाली बात नही है। इसके बाद भी परहेज करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।