गया में सूरत की डायमंड ज्वेलरी का लगा अनोखा एग्जीबिशन
गया शहर में सूरत की डायमंड ज्वेलरी का एक अनोखा एग्जीबिशन लगा, जिसमें 200 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। एग्जीबिशन का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी शिवकैलाश डालमिया ने किया। महिलाएं डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी...
गया शहर में सूरत की डायमंड ज्वेलरी की अद्भुत रेंज की डायमंड ज्वेलरी का लैब ग्राउन डायमंड ज्लेवरी एग्जीबिशन लगा। रेडक्रास भवन के सामने स्थित राधे-राधे भवन में बुधवार को 55 क्रैनक्री ई के लगे अनोखे एग्जीबिशन में 200 से अधिक महिलाएं पहुंची। डायमंड ज्वेलरी की हर तरह के गहनों को देखा और खरीदारी भी की। अग्रिम बुकिंग भी करायी। एग्जीबिशन के बाद शहर में बहुत जल्द 55 क्रैनक्री ई का भव्य व आकर्षक शोरूम खुलेगा। इससे पहले अनोखे एग्जीबिशन का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी शिवकैलाश डालमिया, रेणु डालमिया, फैक्ट्री के ऑनर अभिषेक डालमिया, गौतम डालमिया, शिवचरण डालमिया, रितु डालमिया व प्रिया डालमिया ने संयुक्त रूप से किया। ऑनर अभिषेक डालमिया ने बताया कि गया शहर में पहली बार सूरत से लाए गए डायमंड ज्वेलरी का एग्जीबिशन लगा। इसका रिस्पांस काफी अच्छा रहा। महिलाओं ने डायमंड ज्वेलरी को काफी पसंद किया है। खरीदारी के साथ एडवांस बुकिंग भी करायी। अभिषेक डालमिया ने बताया कि सभी डायमंड ज्वेलरी सूरत में स्थित उनके फैक्ट्री में ही बने हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही गया शहर में भी 55 कैंक्राई ई का अपना आउटलेट खुलेगा। बैंगलोर व कोलकाता में आउटलेट खुल रहा है। एग्जीबिशन में विनोद जसरापुरिया, विनय जैन, राजेश झुनझुनवाला व विकास कुमार सहित भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।