Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDepositors of sahara india are not getting the deposited amount

सहारा इण्डिया के जमाकर्ताओं को नहीं मिल रही जमा की गयी राशि

सहारा इण्डिया के जमाकर्ताओं को नहीं मिल रही जमा की गयी राशि सहारा इण्डिया के जमाकर्ताओं को नहीं मिल रही जमा की गयी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 14 April 2021 08:51 PM
share Share
Follow Us on

मानपुर। एक संवाददाता

सहारा इण्डिया मे जमाकर्ता की राशि का भुगतान व एजेंट के कमिशन का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर बुधवार को सहारा इण्डिया के एजेंटों ने कार्यालय के समक्ष बैठक की।

एजेंट श्याम किशोर सिंह, मदन कुमार व आशीष कुमार ने बताया कि वे लोग सहारा इण्डिया में जुड़ कर काम करते हैं। जिन जमाकर्ता की राशि की अवधि पूरी हो गयी है, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। कई लोगों की बेटियों की शादी है। उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण जमाकर्ता द्वारा एजेंटों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

इतना ही नहीं एजेंटों के कमिशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण एजेंटों के बच्चों की पढ़ाई पर व भोजन पर विपरित असर पड़ रहा है। इस मामले में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस मामले का लिखित आवेदन डीएम,एसएसपी, सदर एसडीओ, सहारा इण्डिया के रीजनल प्रबंधक जोनल चीफ इत्यादि को आवेदन दिया गया। अगर 19 अप्रैल तक समस्या का सामाधान नहीं किया गया। 20 अप्रैल को सहारा इण्डिया गया के सभी कार्यालय मे तालाबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें