Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDemand to Connect Imamganj Rivers to Ganga on Jagdev Prasad s 103rd Birthday

इमामगंज की नदियों को बनारस की गंगा से जोड़ने सहित दस मांगों को लेकर धरना

इमामगंज के गांधी मैदान में शोषित समाज दल ने जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया। इस दौरान इलाके की नदियों को बनारस की गंगा से जोड़ने, इमामगंज को जिला बनाने और अन्य मांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
इमामगंज की नदियों को बनारस की गंगा से जोड़ने सहित दस मांगों को लेकर धरना

इमामगंज की नदियों को बनारस की गंगा से जोड़े के लिए जगदेव प्रसाद के 103वीं जयंती के मौके पर सोमवार इमामगंज के गांधी मैदान में शोषित समाज दल की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया। इस संबंध में शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज बल्लभ प्रसाद ने बताया कि इलाके के 90 प्रतिशत गांव कृषि पर आधारित है। लेकिन सिंचाई का साधन नहीं रहने के कारण अधिकांश गांव में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि इमामगंज के मोरहर, सोरहर, लब्जी नदी को बनारस के गंगा से जोड़ने की मांग सहित इमामगंज को जिला बनाने, इमामगंज को रेलवे लाइन से जोड़ने, भगहर और नायका डीह के नदी पर पुल का निर्माण करने सहित दस मांगों को लेकर धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी मागों को लेकर धरना का कार्यक्रम अलग-अलग प्रखंडों में 21 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर राज बल्लभ प्रसाद, राम बिलासा प्रसाद, श्याम बिहारी प्रसाद, मुकेश कुमार, अलख निरंजन प्रसाद, अशोक कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें