गया से दक्षिण भारत व मुम्बई के लिए विमान सेवा जरूरी : चैंबर
गया के लिए दक्षिण भारत और मुम्बई के लिए विमान सेवा की मांग की गई है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक ने नागर विमानन मंत्री से अनुरोध किया है। यह सेवा शिक्षा, व्यापार, चिकित्सा और पर्यटन को सुगम बनाएगी।...
गया के महत्व के अनुरूप यहां से दक्षिण भारत व मुम्बई के लिए विमान सेवा बहुत जरूरी है। कार्गो सेवा शुरू होने से देश-विदेश के लोगों को फायदा होगा। यह मांग सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं मगध इंडस्ट्रीज एसोशिएशन की ओर से संरक्षक डॉ. कौशलेन्द्र प्रताप ने भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री केआर नायडू से की है। संरक्षक ने कहा कि पहले भी कई मांग की जा चुकी है। चैम्बर ने गया मार्ग पर इंडिगो के अलावा दूसरी विमानन कम्पनियों की सेवाओं के लिए भी अनुरोध किया है। संरक्षक ने कहा कि अनुरोध पत्र की प्रति केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी को दिया जा चुका है। कहा कि मुम्बई, बैंगलौर, चेन्नई व हैदराबाद जैसे शहरों के लिये विमान सेवा उपलब्ध हो जाने से शिक्षा, व्यापार, चिकित्सा एवं पर्यटन जैसे हर कार्य के लिये आवागमन सुगम हो जायेगा। क्षेत्र की जनता को इसका व्यापक लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।