डीपीएस के 13 विद्यार्थियों का बिहार राज्य ताइक्वांडो टीम में चयन
दिल्ली पब्लिक स्कूल के 13 विद्यार्थियों का चयन बिहार राज्य ताइक्वांडो टीम में हुआ है। ये विद्यार्थी 28 से 30 जनवरी 2025 तक हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य और...
दिल्ली पब्लिक स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने चयन बिहार राज्य ताइक्वांडो टीम में किया गया है। ताइक्वांडो के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थी आगामी 28 से 30 जनवरी 2025 तक कोटला विजय भास्कर रेड्डी स्टेडियम, यूसुफ़गुडा, हैदराबाद में चलने वाले ‘ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में और ‘तेलंगाना राज्य ताइक्वांडो संघ, हैदराबाद की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने छात्र-छात्राओं के बिहार ताइक्वांडो टीम में पुन: चयनित होने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की है । विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए प्रतियोगिताओं में विजय की कामना की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।