31 मार्च तक ई केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का राशन कार्ड से हट जाएगा नाम
राशन कार्ड धारकों को 31 मार्च तक ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। यदि लाभुक ई केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। फतेहपुर प्रखंड में हुई बैठक में इस पर जोर दिया गया और डीलरों...

राशन कार्ड से ई केवाईसी नहीं करवाने वाले लाभुक राशन से वंचित हो जाएंगे। इससे बचने के लिए छुटे लाभुक 31 मार्च तक हरहाल में ई केवाईसी करा लें। अन्यथा उनका नाम राशन से हट जाएगा। फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में एमओ चंदन कुमार शास्त्री ने पीडीएस लाभुकों का ई केवाईसी कराने पर जोर दिया है। साथ ही उन्होंने पीडीएस लाभुकों का ई केवाईसी कराने के लिए डीलरों को सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि लाभुकों को 31 मार्च तक हरहाल में राशन कार्ड को आधार लिंक से ई केवाईसी कराना अत्यंत जरूरी है। अन्यथा इस तिथि के बाद ई केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का विभाग द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाते हुए उन्हें राशन की सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।