ई-केवाईसी नहीं कराने वाले पीडीएस लाभुक दिसंबर से मुफ्त अनाज पाने से होंगे वंचित
फतेहपुर प्रखंड में राशन कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। अभी 70.41 फीसदी ई-केवाइसी पूरी हुई है, जबकि 29.59 फीसदी लम्बित है। समय सीमा समाप्त होने पर लाभुकों को मुफ्त अनाज से वंचित...
राशन कार्ड से आधार कार्ड नंबर जोड़ने (ई केवाईसी) की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित है। इसमें अब 18 दिन ही शेष बचा है। इसके बाद भी फतेहपुर प्रखंड में अभी तक 70.41 फीसदी ही ई-केवाइसी का कार्य हो पाया है। यहां अभी भी 29.59 फीसदी ई-केवाइसी का कार्य लम्बित है। निर्धारित समय पर जो लाभुक ई-केवाइसी नहीं कराते हैं तो फिर दिसंबर माह से वैसे पीडीएस लाभुकों को मुफ्त अनाज की सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार शास्त्री ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड में राशन कार्ड का कुल यूनिट 1 लाख 64 हजार 650 है। इसमें से 1 लाख 15 हजार 924 यूनिट आधार कार्ड नम्बर से लिंक हो गया है। लेकिन अभी भी करीब 48 हजार 726 यूनिट का ई केवाइसी का कार्य लम्बित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।