Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDead body of laborers reached due to scorching fire in Mumbai mourning in Paluhar village

मुम्बई में आग में झुलसने से मरे मजदूरों का शव पहुंचा, पलुहड़ गांव में मातम

मुम्बई में खाना बनाने के समय गैस लिक होने से हुआ था हादसा एक श्रमिक की मुम्बई में तो दो की बिहार लाने के दौरान हुई मौत एक गांव के तीन लोगों की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 2 May 2021 06:10 PM
share Share

मुम्बई में गैस रिसाव से घर में लगी आग की वजह से टिकारी के तीन श्रमिकों की मौत हो गई। तीनों श्रमिक टिकारी थाना क्षेत्र के पलुहड़ गांव के रहने वाले थे। मृतकों का शव गांव में पहुंचते ही चीत्कार मच गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छत्रपति प्रसाद के पुत्र रामानुज यादव, नारायण यादव के पुत्र जितेंद्र यादव व रूपदेव यादव के पुत्र सविंदर यादव की हादसे में जान चली गई है। तीनों कमाने के लिए मुंबई गए थे। मुम्बई की एक निजी कंपनी में बतौर श्रमिक काम करते थे। बीते 23 अप्रैल को छुट्टी होने की वजह से घर में थे। सुबह खाना बनाने के क्रम में गैस ऑन कर जलाना चाहा तो आग लग गई। अचानक से आग लगने की वजह से तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए। तीनों को ईलाज के लिए मुम्बई में ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रामानुज ने मुम्बई में ही इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। रामानुज की मौत के बाद जितेंद्र व सविंदर को एम्बुलेंस की मदद से पटना में इलाज के लिए लेकर परिजन आ रहे थे। जितेंद्र व सविंदर ने पटना पहुंचते से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रामानुज का अंतिम संस्कार मुम्बई में ही कर दिया गया। जबकि जितेंद्र व सविंदर का शव शनिवार को गांव लाया गया। गांव में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। दूसरी ओर, पलुहड़ के ही एक अन्य व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गई।

परिजनों का बुरा हाल

गांव के तीन लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। रामानुज की तीन बेटी व एक बेटा है। जितेंद्र की दो बेटी व दो बेटा और सविंदर के दो बेटे हैं। घर के कमाने वाले सदस्यों की मौत के बाद अब बच्चों की मां के लिए उनका पालन-पोषण भी चुनौती बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें