सीयूएसबी के छात्र प्रोजेक्ट एसोसिएट के रूप में चयनित
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के जियोलॉजी डिपार्टमेंट के छात्रों ने 2024 के लिए सीएसआईआर-नेट और यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया है। वेदनिधि भारद्वाज ने 69वीं रैंक हासिल की। अन्य छात्रों ने केंद्रीय...
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जियोलॉजी डिपार्टमेंट के छात्रों ने 2024 के लिए सीएसआईआर-नेट (जेआरएफ) और यूजीसी नेट उत्तीर्ण करने के साथ-साथ जल शक्ति मंत्रालय में प्रोजेक्ट एसोसिएट और यंग प्रोफेशनल के रूप में चयनित होने में कामयाबी हासिल की है। वेदनिधि भारद्वाज (सीएसआईआर-जेआरएफ 69वीं रैंक) और केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर), धनबाद में प्रोजेक्ट एसोसिएट और सुमन कुमार यूजीसी नेट एलएस में उत्तीर्ण हुए हैं। एक अन्य छात्र सौरभ कुमार केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर), धनबाद में प्रोजेक्ट एसोसिएट के रूप में शामिल हुए। विभाग के छात्र देबदत्त राउत ने केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (जल शक्ति मंत्रालय), नई दिल्ली में यंग प्रोफेशनल (हाइड्रोजियोलॉजिस्ट) के रूप में ज्वाइन किया है। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रफुल्ल सिंह ने कहा कि भूविज्ञान विभाग के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे छात्र लगातार विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो रहे हैं और विभिन्न केंद्रीय सरकारी संगठनों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, डॉ. मिलन कुमार शर्मा, डॉ. विकल कुमार सिंह, डॉ. लोंगजाम कबिता चानू, डॉ. प्रीति राय और डॉ. धीरेंद्र कुमार ने सफल छात्रों को बधाई दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।