शेरघाटी में पहले दिन कोरोना टीका लेने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़
शेरघाटी में पहले दिन कोरोना टीका लेने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़ 200 लोगों ने टीका लेने के लिए बुक किया था स्लॉट, 176 को पड़ा टीका फोटो न्यूज, शेरघाटी...
शेरघाटी। निज संवाददाता
कोरोना से बचाव की वैक्सिन लेने के लिए रविवार को शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में युवाओं की भीड़ उमड़ी। अठारह पार के युवाओं के टीकाकरण का आज पहला दिन था।
सुबह नौ बजे शेरघाटी शहर के मुन्ना कुमार नामक एक युवा को टीके की डोज लगाकर वैक्सिनेशन की शुरुआत की गई। वैक्सिन लेने के लिए पूर्व से ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके युवाओं को टीके के लिए आज की तारीख और समय दिया गया था। पहले दिन ही कोरोना टीका लेने वाले शेरघाटी के पाठकटोली मुहल्ले के राहुल कुणाल ने बताया कि टीके की डोज लेने के बाद वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को टीकाकरण की इस प्रक्रिया में आगे आकर देश को कोरोना मुक्त करने की मुहिम में शामिल होना चाहिए।
हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार दत्ता ने बताया कि सुबह से शाम तक 18 पार के 176 लोगों को पहले दिन टीके की डोज दी गई। पहले दिन टीकाकरण के लिए 200 व्यक्तियों ने स्लॉट बुक कराया था। उन्होंने बताया कि टीका केंद्र में टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की दो अलग-अलग टीमों को लगाया गया था। टीकाकर्मियों की एक टीम ने पूर्व की भांति 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को टीका दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।