Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCriminals shot dead youth in Fatehpur referred

फतेहपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गया रेफर

फतेहपुर थाना क्षेत्र के सुरंगबिगहा गांव निवासी सुरेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार को अपराधियों ने गोली मार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 May 2021 10:50 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर थाना क्षेत्र के सुरंगबिगहा गांव निवासी सुरेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। उसे एक गोली मुंह में और दूसरी गोली कंधा में लगी है। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम इस घटना को उस समय अंजाम दिया है जब गौतम अपनी शादी का सामान खरीदकर घर जा रहा था।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गौतम की शादी की तैयारी चल रही थी। बुधवार को उसका तिलक आना था। वह अपनी चाची के साथ करियादपुर बाजार से सामान खरीदकर शाम में बाइक से घर सुरंगबिगहा जा रहा था। इसी समय रास्ते में सुरंगबिगहा और जगनबागी के बीच पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने कुछ पूछने के बहाना बनाकर उसे रोक। बाइक रोकते ही अपराधियों ने गौतम की चाची को जोरदार थप्पड़ मार दिया जिसमें वह बाइक से नीचे गिर गई। इसके बाद पिस्टल निकाल गौतम को दो गोली मार दी। इसमें एक गोली उसके कंधा में और दूसरी गोली मुंह में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी अपाची बाइक से फरार हो गया। इसके बाद गौतम ने अपने मोबाइल से घटना की सूचना अपने एक दोस्त को दिया। गौतम का साथी वहां पहुंचा और उसे इलाज के लिए करियादपुर बाजार लाया। यहां से फर्स्ट एड के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल गया भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने गौतम की चाची से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें