Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाCrackdown on Electricity Theft Five Arrested for Meter Bypass

बिजली चोरी में पांच लोगों पर केस, सवा लाख जुर्माना

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी में पांच लोगों को मीटर बाईपास करते हुए पकड़ा गया। सभी पर कुल मिलाकर 1,24,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुसुम देवी पर 60,035 रुपये का सबसे अधिक जुर्माना है। जूनियर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 23 Nov 2024 07:02 PM
share Share

बिजली चोरी रोकने को लेकर की गई छापेमारी में पांच लोगों को मीटर बाईपास कर चोरी करते हुए पाया गया। बिजली चोरी के आरोप में स्थानीय थाने में पांचों उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सभी पर कुल एक लाख 24 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हिमांशु कुमार ने बताया कि सलेमपुर की बिजली उपभोक्ता कुसुम देवी पर 60 हजार 35 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह पलुहड़ टोला पांडे बिगहा के बिजली उपभोक्ता विजय कुमार पर 16,519 रुपया, योगेन्द्र यादव पर 14,548 रुपया, रामप्रीत यादव पर 16,783 रुपया और धमेंद्र कुमार पर 16,054 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। सभी मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे। जेईई ने बताया कि नवम्बर महीने में बड़ी संख्या में बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। मीटर बाईपास या किसी भी तरीके से बिजली की चोरी करने वालों की खैर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें