Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCPI-ML Workers Protest Against Anti-Poor Budget in Dobhi

भाकपा-माले ने मार्च निकाल बजट को बताया गरीब विरोधी

भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने डोभी में गया मोड़ से चतरा मोड़ तक प्रतिरोध मार्च निकाला। उन्होंने बजट को गरीब विरोधी बताते हुए उसकी प्रतियां जलाईं। महंगाई के कारण आम लोग परेशान हैं और विधानसभा में जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 5 March 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा-माले ने मार्च निकाल बजट को बताया गरीब विरोधी

भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने डोभी में बुधवार को गया मोड़ से चतरा मोड़ तक प्रतिरोध मार्च निकाला और बजट को गरीब विरोधी बताते हुए उसकी प्रतियां जलाई। वहीं, बताया गया कि महंगाई के कारण आम लोग परेशान हैं और विधानसभा सत्र में जन विरोधी बजट को पास किया गया है। इस दौरान बजट में गरीब, महिला, किसान, नौजवान, मजदूर सहित तमाम गरीबों को कर्ज माफी पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान देने की मांग की। वहीं, महिलाओं को 3000 बेरोजगारी भत्ता देने व तमाम तरह के माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा लिया गये कर्ज माफ करने, तमाम नौजवानों को रोजगार की गारंटी एवं शिक्षा में सुधार, गरीबों को सरकारी मेडिकल के द्वारा इलाज कि गारंटी, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के जाल में फंसे हुए लोगों को कर्ज माफी किये जाने की भी मांग की गई। इस मौके पर रामलखन प्रसाद, सुरेश वर्मा, पारो देवी, मधेश्वर मांझी, मंजु देवी, धर्म शिला देवी, सरीता देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें