Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCPI Maoists detainee in Imamangj remained in broad custody for the second day

इमामंगज में भाकपा माओवादियों नक्सलियों का बंदी दूसरे दिन भी रहा व्यापक

इमामंगज। एक संवाददाता नक्सली की दो दिवसीय बंदी के अंतिम दिन भी इमामंगज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 25 March 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

इमामंगज। एक संवाददाता

नक्सली की दो दिवसीय बंदी के अंतिम दिन भी इमामंगज प्रखण्ड में व्यापक असर रहा। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन बंदी अधिक रही। प्रखण्ड में दोनों दिन बैंक और पेट्रोल पम्प बंद रहने से लोग परेशान रहे। एक भी यात्री बसें नहीं चलीं। वहीं दूसरी तरफ इमामंगज मुख्य बाजार सहित रानीगंज, लोहिया बाजार गुरिया, गंगटी, सलैया आदि सभी बाजारों की सभी दुकानें बंद रहीं। बंदी के दौरान इस क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अनहोनी घटना न घट जाए। इसके लिए अर्धसैनिक बल की टुकड़ी डुमरिया से लेकर बांकेबाजार तक स्टेट हाइवे 69 पर कड़ी निगरानी करते दिखे। सीआरपीएफ जवानों के द्वारा सड़क पर आने-जाने वाले सभी ऑटो बाइक आदि वाहनों को जांच पड़ताल करने के बाद उसे आगे बढ़ने दिया जा रहा था। हर सड़क, बाजार , चौक,चौराहे यानी हर जगहों पर पुलिस की कड़ी निगाहें रही है।

बांकेबाजार में माओवादी बंदी के दूसरे दिन भी पसरा सन्नाटा

फोटो- बांकेबाजार में भाकपा माओवादी नक्सली बंदी के दूसरे दिन भी बंद पड़ी दुकानें

बांकेबाजार। एक संवाददाता

डुमरिया में कोबरा और सीआरपीएफ द्वारा मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा दो दिवसीय बंदी के दूसरे दिन भी बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला। बांकेबाजार प्रखंड के चौगाईं, तिलैया, रौशनगंज, बिशुनपुर, बालासोत, पननियां आदि बाजार पूर्णतः बंद रहे। यहां की दुकानें बंद रहीं। दुकानों के साथ सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहा। यात्री वाहन नहीं चलने से यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कहीं-कहीं पर ऑटो का परिचालन देखा गया। प्रखण्ड के बैंकों के ताले भी नहीं खुले। एटीएम भी बंद रहे। फुटपाथ पर दर्जनों अस्थाई दुकानें खोली देखी गई। स्थानीय मुख्यबाजार के अलावे पूरे प्रखण्ड में फोर्स का मूवमेंट बढ़ा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें