वजीरगंज : 17 सूत्री मांगों को लेकर सीपीआईएम ने किया धरना - प्रदर्शन
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, महंगाई और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांगों के समर्थन में रैली निकाली। पार्टी के सदस्यों ने बाजार में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ...
स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, महंगाई, भ्रष्टाचार रोकने सहित 17 मांगों के समर्थन में शनिवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्यों ने बाजार में रैली निकाली और प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। सबसे पहले सीपीआईएम के सदस्यों व समर्थकों ने दखिनगांव मोड़ से हाथों में लाल झंडा एवं बैनर लेकर प्रखंड मुख्यालय तक रैली निकाली और अपनी मांगों को दुहराते हुए नारे लगाये। अंचल सचिव देवकी प्रसाद, रामखेलावन दास, शम्भुशरण शर्मा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नये-नये कानून लादकर गरीबों का दोहन करने में जुटी है। हमलोगों से सभी सामानों बराबर कर लिया जाता है, लेकिन रोटी, कपड़ा और मकान भी पूरी तरह से हमें नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में स्मार्ट मीटर लगने के बाद हम अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हो गये हैं। हमारी मांग है कि स्मार्ट मीटर हटाकर गरीबों को 200 युनिट बिजली मुफ्त दिया जाय, रहने के लिये बासगीत पर्चा देते हुए कब्जा दिलाया जाय, वजीरगंज को रेफरल अस्पताल का दर्जा दिया जाय, एरू में स्टील प्लांट का निर्माण कराया जाय, वृधावस्था व सामाजिक पेंशन योजना की राशि कम से कम पांच हजार रूपये की जाय, मजदूरों का कैंप लगाकर निबंधन किया जाय। सभी मांगों का ज्ञापन नेताओं ने सीओ के माध्यम से सरकार को सुपूर्द किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।