निगम की दुकान पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद सील किया गया
निगम ने सदर एसडीओ के निर्देश पर नौ माह बाद की कार्रवाई
कोतवाली थाना क्षेत्र के गन्नी मार्केट में दुकान संख्या 10 को मजिस्ट्रेट के समक्ष सील किया गया। इसके साथ सटे रहे दुकान संख्या 1/15 को भी सील कर दिया गया। मजिस्ट्रेट के रूप में रहे उपनगर आयुक्त साहेब याहिया व अजय कुमार थे। उपनगर आयुक्त साहेब याहिया ने बताया कि दुकान संख्या 15 पर दुकानदार जावेद अवैध रूप से अपने भाई सरफराज की दुकान (10) पर कब्जा कर रखा था।
इतना ही नहीं अंदर से दिवार को तोड़ कर दोनों दुकान एक कर दिया गया था। इसे 16 दिसम्बर को ही नगर आयुक्त द्वारा दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी यह बावजूद यह कब्जा किये हुआ था। निगम के लगातार पत्राचार के बावजूद दुकान खाली नही कर रहा था। इसे गुरुवार को कोतवाली थाना की पुलिस के साथ लेकर खाली कराने का प्रयास किया गया। इनके द्वारा दुकान में ताला लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया गया।
जब पुलिस बल कार्रवाई शुरू की तो सभी भाई भाग निकले। इस दौरान दुकान का सामान दुकान में ही रहा और बाहर से दुकान सील कर दिया गया है। साथ ही यह आदेश दिया गया है कि अगर सील की गयी दुकान में किसी तरह के छेड़छाड़ की जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सरकारी काम काज में बाधा पहुंचाने को लेकर मो. जावेद पर निगम के मार्केट प्रभारी किशोर प्रसाद ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि निगम के अधिकारी द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।