Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCorona Warriors Surviving People from the Pandemic First Priority

कोरोना वारियर्स : इस महामारी से लोगों को बचाना पहली प्राथमिकता

गुरारू । एक संवाददाता गुरारू सीओ निशांत कुमार गुरारू बाजार में मास्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 24 April 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on

गुरारू । एक संवाददाता

गुरारू सीओ निशांत कुमार गुरारू बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करवा रहे हैं। इस कोरोना लहर से हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों घर को बांस बल्ला से घेर कर कंटेमेंट जोन बना रहे हैं। वहीं संक्रमित लोगों का भी हौसला बढ़ा रहे हैं। लोग कोरोना संक्रमण होने के डर से घर नहीं निकल रहे हैं। लेकीन अपने क्षेत्र में रहकर लोगों को वैक्सीन लेने एंव कोरोना जांच के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण से उन्हें भी डर लगता है। अपने परीवार से मिलने जाने से डर लगता भी लगता है। पर इस महामारी में लोगों को संक्रमित होने से बचाना सबसे पहली प्राथमिकता है। लोग जब जागरूक होंगे तभी इस इस महामारी देश को बचा सकते हैं। इस बीमारी को रोकने के लिए सबसे जरूरी है इस बिमारी कैसे फैलता है इसकी जानकारी एंव बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करना। अभी भी बहुत लोग ऐसे हैं जो कोरोना गाइड लाइन के पालन किये बिना मास्क लगाय घूमते रहते वैसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

लोगों को सजग करने में जुटे हैं थानेदार

आमस। कोरोना वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने में आमस थानदार अनिल सिंह दिन-रात लगे हैं। थाने में आनेवाले मारपीट, झगड़े-झंझट व आपराधिक मामलों को निपटाने के बाद अपना पूरा समय लोगों को जागरूक करने में दे रहे हैं। जीटी रोड से गुजरनेवाली बाइक, कार, ट्रक, ऑटो, बस आदि वाहनों की जांच के बाद चालकों को मास्क व सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ उन्हें कोरोना से बचाव के हिदायत भी दे रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच खूद का परवाह किये बगैर सरकार के गाइडलान के अनुसार समय से दुकानों को बंद कराने व बिना काम के घर से न निकलने के प्रति लागों को सजग कर रहे हैं। कहा अब तक की नौकरी में उन्होंने ऐसी महामारी नहीं देखी। इसके अलावा अंचल-ब्लॉक, अस्पताल कर्मी व थाने के स्टाफ का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। कहा सर्तकता से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। थाने के एक एसआई व चौकीदार के संक्रमित होने के बाद थाना क्षेत्र के विधि-व्यवस्था बनाये रखने के साथ उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। कहा पटना में रह रहे पत्नी व बच्चों का मोबाइल फोन से ही हाल-चाल लेना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें