कोरोना वारियर्स: कैंसर पीड़ित मां से नहीं मिल पा रहे बीडीओ
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बीडीओ वेद प्रकाश पूरी मुश्तैदी के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं। जिले की सबसे बड़ी प्रखंडों में से एक टिकारी की...
फोटो- वेद प्रकाश, बीडीओ टिकारी
टिकारी। निज संवाददाता
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बीडीओ वेद प्रकाश पूरी मुश्तैदी के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं। जिले की सबसे बड़ी प्रखंडों में से एक टिकारी की जिम्मेवारी संभालने वाले बीडीओ मीटिंग से लेकर क्षेत्र भ्रमण करते रहते हैं।
टिकारी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। ऐसे में खतरा भी ज्यादा है। खतरों के बीच बीडीओ खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हुए काम कर रहे हैं। दिन भर लोगों के बीच रहने वाले बीडीओ घर पर अपनी कैंसर पीड़ित 67 वर्षीय मां के पास नहीं जाते हैं। मां को संक्रमण न हो इस ख्याल से वे अपनी मां से फिलहाल नहीं मिल रहे हैं। घर में लोगों से अलग ही रहना पसंद करते हैं। घर-परिवार को संक्रमण न हो इसका ख्याल रखते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ कोविड-19 की गाइड लाइन को लागू कराने में पूरे दिन लगे रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।