Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCorona Warrior Sherghati hospital staff whose relatives are praised

कोरोना वारियर शेरघाटी अस्पताल का कर्मी, जिसकी मरीज के परिजन करते हैं तारीफ

कोरोना वारियर शेरघाटी अस्पताल का कर्मी, जिसकी मरीज के परिजन करते हैं तारीफ फोटो न्यूज, रंजीत कुमार, जीएनएम, अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी शेरघाटी। निज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 7 May 2021 08:40 PM
share Share
Follow Us on

शेरघाटी। निज संवाददाता

शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात एक जीएनएम (पुरूष स्वास्थकर्मी) रंजीत कुमार की तारीफ करने वालों में अस्पतालकर्मियों के साथ वहां भर्ती होने वाले मरीज के परिजन भी हैं। इस स्वास्थकर्मी के सेवाभाव, कार्यकुशलता और ड्यूटी के पक्के होने के सभी कायल हैं। खासकर कोरोना काल में जब अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीज सांस की तकलीफ से परेशान होते हैं और यह देखकर उनके परिजन घबराए-सकुचाए होते हैं, तो इस स्वास्थकर्मी की संवेदनशीलता और कार्यकुशलता देखकर लोग राहत की सांस लेते हैं।

इस कर्मी की ड्यूटी अक्सर रात में ही लगाई जाती है। डोभी के अंगरा गांव के मो.शफीक बताते हैं कि जब वह अपनी बूढ़ी मां को लेकर अस्पताल में भर्ती थे तो रंजीत नाम के कर्मी के अलावा अन्य कई महिला-पुरूष कर्मियों ने भी सेवाभाव से देखभाल की। ग्लोव्स और मास्क जैसे सुरक्षा उपायों के साथ कर्मियों ने मरीज को छूने-देखने में गुरेज नहीं किया। सुइयां भी दी।

युवा उम्र के रंजीत कहते हैं कि पिछले साल ही पहली दफा उन्होंने सरकारी अस्पताल में नौकरी ज्वाइन की है। इससे पूर्व वह प्राइवेट सेक्टर में थे। अस्पताल के पास ही एक किराए का कमरा लेकर वह अकेले रहते हैं। खुद ही दोनों समय का भोजन बनाते हैं और अस्पताल की ड्यूटी करते हैं। उनका कहना है कि जो कुछ ड्यूटी मिलती है उसे सच्चे मन से निभाने का प्रयास करते हैं। लोग उन्हें किस तरह देखते हैं, इसकी वह फिक्र नहीं करते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें