गुरारू प्रखंड में आइसोलेशन वार्ड नहीं रहने से कोरोना संक्रमित परेशान
गुरारू प्रखंड में आइसोलेशन वार्ड नहीं रहने से कोरोना संक्रमित परेशान गुरारू प्रखंड में आइसोलेशन वार्ड नहीं रहने से कोरोना संक्रमित...
गुरारू। एक संवाददाता
प्रखंड में आइसोलेशन सेंटर नहीं होने से कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि गुरारू में कुल 230 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें से 134 लोग स्वस्थ हो गये। लेकिन प्रखंड में अभी भी 96 लोग कोरोना संक्रमित हैं। प्रखंड में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को 25 किलोमीटर दूर गया रेफर किया जाता है। निजी वाहन मालिक इनसे मनमाना भाड़ा वसूलते हैं। हालांकि प्रखंड से एक गाड़ी मिली है। सरकार ने उसका किराया तय किया है। गुरारू पीएचसी पर कोरोना संक्रमित के लिए अगल से बेड व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को रेफर किया जाता है। स्वस्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि सर्वोदय हाई स्कूल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा। दो तीन दिन में आइसोलेशन वार्ड में 20 आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।