मगध मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित की मौत
मगध मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित की मौत
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। यह मगध विश्वविद्यालय में काम करने वाले एक कर्मी का रिश्तेदार था। इसकी मौत लेवल वन से लेवल 3 में ले जाने के क्रम में हो गई। हालांकि इसकी रिपोर्ट मृत घोषित किये जाने के बाद आयी।
उन्होंने कहा कि मृतक मूलतः बाढ़ का रहने वाला है। मृतक की रिपोर्ट सुबह में पॉजिटिव मिलने के बाद परिजनों ने विष्णुपद में ही दाह संस्कार करने की बात कही। इसके बाद शव को प्रोटोकॉल के तहत विष्णुपद पहुंचाया गया। पिछले सात दिनों में छह लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डॉक्टर एन के पासवान ने यह जानकारी दी। उन्होंने वहीं शुक्रवार को करीमगंज की जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सात दिनों में छह लोग की हो चुकी है मौत
मेडिकल कॉलेज में पिछले 7 दिनों में 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं सोमवार को मारूफगंज की महिला की मौत हो गई थी मंगलवार को औरंगाबाद के युवक की मौत हो गई थी बुधवार को वजीरगंज व नई गोदाम के मरीज की मौत हो गई थी और शुक्रवार को करीमगंज के वृद्ध की मौत हो गई वहीं रविवार को मगध यूनिवर्सिटी में कार्यरत कर्मी के रिश्तेदार की मौत हो गई इस तरह 7 दिनों में 6लोगों की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।