शेरघाटी में जारी है कोरोना का कहर, जांच में 51 लोगों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव
शेरघाटी में जारी है कोरोना का कहर, जांच में 51 लोगों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव फोटो न्यूज, शेरघाटी में कोविड टेस्ट करता स्वास्थकर्मी शेरघाटी। निज...
शेरघाटी में जारी है कोरोना का कहर, जांच में 51 लोगों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव
फोटो न्यूज, शेरघाटी में कोविड टेस्ट करता स्वास्थकर्मी
शेरघाटी। निज संवाददाता
शेरघाटी में कोरोना का कहर बरकरार है। गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल में हुई कोविड जांच के दौरान 51 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच के लिए 250 लोगों का स्वाब नमूना लिया गया था।
अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के ताजा आंकड़े में शेरघाटी शहर के रहने वाले 25 व्यक्ति शामिल हैं, जबकि 9 व्यक्ति शेरघाटी प्रखंड के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। आसपास के दूसरे प्रखंडों के रहने वाले 17 व्यक्ति भी जांच के दौरान संक्रमित मिले हैं। जांच के ताजा आंकड़ों के साथ ही शेरघाटी में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 461 हो गई है, इसके साथ ही अबतक बीमारी से जंग जीत कर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 135 हो चुकी है।
आमस में एम्बुलेंस चालक सहित 3 और मिले संक्रमित
आमस। एक संवाददाता
आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को रैपिड एंटीजन किट से 51 लोगों का कोरोना वायरस की जांच की गई। जिनमें अस्पताल के एम्बुलेंस चालक सहित 3 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लैब टेक्निशियन समीउर्र रहमान ने बताया कि अब तक यहां कुल 55 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं स्वास्थ्यकर्मी विवेक ने बताया कि 29 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।