Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCorona 39 s seat continues in Sherghati 43 patients found again

शेरघाटी में जारी है कोरोना का सितम, फिर मिले 43 मरीज

शेरघाटी में जारी है कोरोना का सितम, फिर मिले 43 मरीज शेरघाटी। निज संवाददाताशेरघाटी में कोरोना की दूसरी लहर का सितम जारी है। बुधवार को भी अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 21 April 2021 08:00 PM
share Share
Follow Us on

शेरघाटी। निज संवाददाता

शेरघाटी में कोरोना की दूसरी लहर का सितम जारी है। बुधवार को भी अस्पताल में कोविड जांच के दौरान 43 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थकर्मियों ने रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच के लिए 250 लोगों के स्वाब का नमूना लिया था।

अनुमंडलीय अस्पताल स्थित कोविड केंद्र के प्रभारी डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमित मिले 43 में से 10 व्यक्ति शेरघाटी शहर के विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले हैं, जबकि 15 व्यक्ति ग्रामीण इलाके के हैं। संक्रमण के शिकार 18 व्यक्ति आस-पास के दूसरे प्रखंडों के रहने वाले हैं। इसके साथ ही शेरघाटी प्रखंड में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 304 पहुंच गई है। बता दें कि शहर में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए 15 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में समान्य आवाजाही पर रोक के साथ सौ मीटर की दूरी में दुकानों के खुलने की भी अनुमति नहीं है।

फतेहपुर में फिर मिले 10 कोरोना संक्रमित

फतेहपुर। एक संवाददाता

फतेहपुर प्रखंड में बुधवार को फिर 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99 पहुंच गई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को 103 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई। जांच में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में फतेहपुर के 4 लोग, धरहराकला के दो, पीपरा के एक, पहाड़पुर के एक, पोखरावां के एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह यहां अब तक 99 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इन सभी को एहतियातन सलाह देते हुए होम आइसोलेशन में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें