Hindi NewsBihar NewsGaya NewsConstruction of RCC Bridge on Morhar Sohar and Labji Rivers in Imamganj

मोरहर, सोरहर व लब्जी नदी के संगम पर पुल बनने की लोगों में जगी आश

-पुल निगम के अधिकारी नदी के हर बिंदु पर कर रहे हैं जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 27 Dec 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज प्रखंड के पकरी गुरिया चुआवार रोड में मोरहर, सोरहर और लब्जी नदी के संगम पर आरसीसी पुल निर्माण होना है। इसको लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर अवर प्रमंडल पुल निर्माण विभाग गया के परियोजना अभियंता आकाश दीप और कनीय अभियंता अजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। नदी पर पुल निर्माण के लिए इस क्षेत्र के लोगों को कई साल से इंतजार है। तत्कालीन विधायक जीतनराम मांझी और वर्तमान प्रौद्योगिकी व अनुसूचितजाति-जनजाति मंत्री संतोष मांझी ने अनुशंकी थी। इस संबंध में जदयू पार्टी के कला संस्कृति व खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में पकरी गुरिया- चुआवार और जूरी- नावाडीह स्थित मोरहर, सोरहर , लबजी नदी पर पुल का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर पुल निगम के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। दोनों नदियों पर 360 मीटर लंबा पुल का निर्माण होगा। इस मौके पर श्रीकांत प्रसाद, देवकुमार प्रसाद, मनोज शर्मा, दिवाकर कुमार, राजकिशोर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें