Hindi NewsBihar NewsGaya NewsConstruction of Panchayat Government Building in Barachatti to Enhance Local Governance

पतलुका और सिंदुआर में चार करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का हो रहा निर्माण

फोटो न्यूज बाराचट्टी, एक संवाददाता। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बाराचट्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 3 Jan 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on

ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से बाराचट्टी के पतलूका और मोहनपुर की सिंदुआर पंचायत मुख्यालय पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। दोनों पंचायतों में लगभग चार करोड रुपए की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। पंचायत मुख्यालय पर कुछ महीने पूर्व से ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समझा जाता है कि अगले कुछ महीनों में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। भवन निर्माण हो जाने के बाद पंचायत संबंधी सारे कार्य नए भवन में ही किए जाएंगे। बाराचट्टी और मोहनपुर के कई पंचायत में भवन का निर्माण हो चुका है जबकि कई अभी प्रक्रिया में है। पंचायत सरकार भवन में चलेगी ग्राम कचहरी

राज्य सरकार पंचायत मुख्यालय पर स्थित भवन को पूरी तरफ फंक्शनल बनाने के तहत पंचायत के सारे सिस्टम को स्थापित कर रही है। इस कड़ी के तहत पंचायत से जुड़े सारे कर्मचारी भवन में बैठेंगे। साथ ही ग्राम कचहरी का भी संचालन होगा। पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, मुखिया सहित पंचायत से जुड़े सभी कर्मी भवन में बैठकर कार्य करेंगे। जबकि ग्राम कचहरी से जुड़ी न्यायपीठ भी मामले का निपटारा करेगी। पंचायत स्तर के मामलों के निपटारे के लिए ग्राम कचहरी पर सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है। कार्य प्रणाली को अपडेट बनाने के तहत सरकार की ओर से सभी पंचायत सरकार भवन पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन पर कर्मचारियों के बैठने से लोगों को पंचायत संबंधी कार्य एवं प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय की दौड लगाने से राहत मिल जाएगी।

बाराचट्टी की पतलूका पंचायत घोर संवेदनशील पंचायत की श्रेणी में शुमार है। पंचायत सरकार भवन बनने से संबंधित इलाके के लोगों में खुशी है। उनका मानना है कि पंचायत सरकार भवन में अब पंचायत स्तर के सारे कर्मचारी बैठेंगे। जिस से पंद्रह किलोमीटर दूर बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय तक जाने से राहत मिलेगी। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार आशीष ने बताया कि बाराचट्टी प्रखंड के पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन को पूरी तरह फंक्शनल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें