Hindi NewsBihar NewsGaya NewsConstitution Day Celebration Poster Making Contest Honors Dr B R Ambedkar at CUSB

सीयूएसबी: पोस्टर मेकिंग में आयुष अमन रहा अव्वल

फोटो- सीयूएसबी में पोस्टर के साथ प्रतिभागी। टिकारी, निज संवाददाता दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी)

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 10 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे एक साल लंबे उत्सव के बैनर तले बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग का आयोजन कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में एसएलजी के विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. एस. पी. श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ. कुमारी नीतू (सहायक प्राध्यापिका) के संयोजन में किया गया। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जीवनी और विचारों पर आधारित प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार शिक्षक शिक्षा विभाग के आयुष अमन को मिला। दूसरा स्थान स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस की अनमोल प्रियदशिनी ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान शिक्षक शिक्षा विभाग की रिया कुमारी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आर्थिक अध्ययन और नीति विभाग के प्रो. रथीकांत कुंभार, भारतीय भाषा विभाग के डॉ. अनुज लुगुन और लॉ एंड गवर्नेंस विभाग की डॉ. चंदना सूबा शामिल थे। एसएलजी के प्रो अशोक कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, मणि प्रताप की उपस्थिति में कार्यक्रम को बीएएलएलबी प्रथम सेमेस्टर के छात्र वालंटियर क्रमशः काजल, शुभांगी, सलोनी नयन, आयुष चंदनावत, बिपाशा जोश और शिखा कुमारी के प्रयासों से सफल बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें