अतरी में कांग्रेस विस्तार कमेटी की बैठक
2019 में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए संगठन को मेहनत से मजबूत करना होगा। ये बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गया जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने अतरी में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस...
2019 के चुनाव में मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकना है और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनानी है। बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए संगठन को मेहनत से मजबूत करना होगा। ये बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गया जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने अतरी में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस विस्तार कमेटी की बैठक में कहीं।उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जुमलेबाज की सरकार है। मोदी जी ने तो बड़-बड़े वायदे किये थे। बेरोजगारों को रोजगार देंगे, विदेशों से कालाधन वापस लायेंगे, आतंकबाद खत्म करेंगे और किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे। पर पांच वर्ष होने को है बीजेपी की सरकार वायदों पर खरी नहीं उतरी है।जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि गांव-गांव जाकर एक बूथ पर, दस यूथ तैयार करें। विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि हमें प्रेम मोहब्बत और भाईचारे से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है। इनके अलावे जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, जिला महासचिव धर्मेन्द्र कुमार निराला इत्यादि ने भी सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता अतरी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ऊर्फ वीर सिंह ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।