बासंतिक नवरात्र का समापन

गया शहर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में भक्तों और साधकों ने बुधवार को बासंतिक नवरात्र की नवमी पर हवन-पूजन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पर्व का समापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 21 April 2021 07:20 PM
share Share

बासंतिक नवरात्र का समापन

बेलागंज। एक संवाददाता

गया शहर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में भक्तों और साधकों ने बुधवार को बासंतिक नवरात्र की नवमी पर हवन-पूजन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पर्व का समापन किया। नवमी पर मां काली और देवी दुर्गा के साधकों ने सुबह मां सिद्धिदात्री की भक्ति भाव से पूजा अर्चना के बाद हवन की और उनसे वैश्विक महामारी कोरोना से देश-दुनिया में मानवता को बचाने के लिए आशीर्वाद मांगें। इधर,गायत्री उपासकों ने भी नौ दिनों तक चलें गायत्री महामंत्र के जाप का समापन हवन के साथ किया।नवरात्र की नवमी को लेकर साधकों और उपासकों ने कुंवारी कन्याओं को पवित्र व्यंजनों का भोजन कराया।

रामनवमी पूजा करने को ले काली मंदिर में रौनक नहीं

बेलागंज। रामनवमी पूजा को लेकर बेलागंज काली मंदिर में रौनक नहीं दिखी। सरकार के निर्देश के अनुसार, पहले से ही मंदिर बंद करवा दिया गया है। हालांकि कुछ श्रद्धालु विशेष आग्रह के आधार पर मंदिर परिसर जा सके थे। इन श्रद्धालुओं के प्रवेश पर जब लोगों ने आपत्ति जतायी तब प्रवेश बंद कर दिया गया। मंदिर के पुजारी ने कहा कि गुरुवार से लगन शुरू हो रहा है। ऐसे में लोगों को मंदिर परिसर में शादी करने पर रोक लगा दी गयी है। उन्हें सलाह दी गयी है कि वे चाहें तब पड़ाव मैदान पर शादियां कर सकते हैं। वहीं से भावपूर्वक मां काली को प्रणाम कर आशीर्वाद लें।

हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया श्रीराम का जन्मोत्सव

बेलागंज ।एक संवाददाता

पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व गया शहर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।रामनवमी को लेकर बेलागंज और नगर प्रखंड के तमाम गांवों और टोले में लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। रामनवमी के मौके पर बेलागंज, चाकन्द ,चाकन्द स्टेशन बाजार, पाईं विगहा, ओर, नेऊरी, बीथोशरीफ, रौना,मेन, श्रीपुर, विसुनगंज, कुजापी, जमुने अंचलों में लोगों ने अपने-अपने घरों और नजदीकी मंदिरों में पूरे विधि विधान से मर्यादा पुरुषोत्तम राम जन्मोत्सव पर महावीरी ध्वज लगाया। इस मौके पर कई गांवों में भजन कीर्तन,24घंटे का अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया है।आयोजित कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें