कोंच में डिग्री कॉलेज की होगी स्थापना: अनिल
उर विशुनपुर, टेपा फतेहपुर और दिग्ही में स्कूल भवन का निर्माण पूरा हो गया है। विधायक डॉ. अनिल कुमार ने इन स्कूलों का उद्घाटन किया। टिकारी में 46 करोड़ की लागत से 720 बेड की क्षमता वाला भवन बन रहा है।...
प्लस टू स्कूल उर विशुनपुर, टेपा फतेहपुर स्कूल और दिग्ही के स्कूल भवन का निर्माण पूरा हो गया है। अब यहां विद्यार्थियों को पढ़ने में जगह की कमी नहीं होगी। टिकारी व कोंच में बनायी गई तीनों स्कूलों के भवन का शुभारंभ मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने किया। विधायक ने खैरा-कमल बिगहा और धनछुहा सड़क का भी उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि टिकारी की पंचायतों में अपग्रेड किये गए प्लस टू स्कूलों को संसाधनयुक्त बनाया जा रहा है। कई स्कूलों का भवन बनकर तैयार हो गया है। जबकि कुछ स्कूलों में भवन का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि टिकारी में 46 करोड़ की लागत से 720 बेड की क्षमता वाला भवन बन रहा है। कोंच में जल्द ही कोंच में डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी। कोंच के विद्यार्थियों को डिग्री तक की पढ़ाई का अवसर स्थानीय स्तर पर प्रदान करने की योजना है। विधायक ने कहा कि शिक्षक सभी राष्ट्र निर्माता हैं। विधायक ने लोगों से बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान दिग्घी गांव के लोगों ने कृषि फीडर के तहत ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति कराने की मांग की। विधायक ने जल्द काम पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीईओ रमन कुमार, हम नेता अजित कुमार, प्रधानाध्यापक रंजन किशोर, छोटू कुमार, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, धनंजय शर्मा, संजय सिंह, संजय कुमार, मिथिलेश शर्मा, अरविंद कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।