Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाCommissioner caught two misbehaving reprimanded the central inspector

आयुक्त ने कदाचार करते दो को पकड़ा, केंद्राधीक्षक को लगायी फटकार

कमिश्नर ने चाकंद और मखदुमपुर में बने मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों का किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 Feb 2020 06:05 PM
share Share

प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को गया और जहानाबाद जिले के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर और गया के चाकंद के एक परीक्षा केंद्र से निरीक्षण के दौरान-दौरान एक-एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा। चीट-पुर्जे देख केंद्राधीक्षक को फटकार लगायी। एक कर्मचारी के पास मोबाइल रहने पर आपत्ति जताते हुए जब्त कर लेने का आदेश दिया। गया जिले के चाकंद उच्च विद्यालय का आयुक्त ने निरीक्षण किया। कमरा नंबर 1,2, 4,5 और 6 की जांच की। कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड मिलान किया। कमरा नंबर 1 में चंदन कुमार परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़ा। केंद्राधीक्षक रवीन्द्र प्रसाद को परीक्षा से निष्कासित करने का आदेश दिया। परीक्षा तक उसे अलग कमरे में रखने को कहा। आयुक्त ने मखदुमपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का निरीक्षण किया। कमरा नंबर 12 में रोहित कुमार नामक छात्र को कदाचार करते पकड़ा। केंद्राधीक्षक उदय शर्मा को परीक्षार्थी को एक्सपेल्ड करने का निर्देश दिया। परीक्षा समाप्त होने तक दूसरे कमरे में रखने को कहा। सेंटर पर चीट-पुर्जे फेंके मिले। केंद्राधीक्षक को फटकार लगाते हुए जलाने का निर्देश दिया। उच्च विद्यालय मखदुमपुर के निरीक्षण में एक कर्मचारी के पास मोबाइल रहने पर आपत्ति जताते हुए उसे जब्त कर लेने का निर्देश दिया। निरीक्षण में कई परीक्षार्थियों के पेंसिल बॉक्स खोलकर देखा। टोपी-मफलर खुलवाने का निर्देश दिया। कमरा संख्या 6 में वीक्षक बिना आई कार्ड के मिले। इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोई भी वीक्षक बिना आईकार्ड के ड्यूटी नहीं करेंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें