राज स्कूल के पीछे दुकान लगायेंगे फुटपाथी दुकानदार
जाम से मुक्ति को लेकर फुटपाथी दुकानदारों के साथ बैठक एसडीएम, ईओ व मुख्य पार्षद ने किया स्थल का निरीक्षण एक मई से शिफ्ट हाेंगे फुटपाथी, बाजार में ठेला
शहर के प्रधान मुख्य सड़क और मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम से निदान को लेकर बैठक की गई। नगर परिषद में हुई बैठक में ठेला वेंडर शामिल हुए। जाम की समस्या के स्थायी निदान पर चर्चा करते हुए ठेला लगाने वाले और अन्य विक्रेता और वेंडर्स टिकारी राज इंटर कॉलेज के पीछे सटे बाउंड्री वाल के पास दुकानें लगायेंगे। एसडीएम सुजीत कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद अजहर इमाम, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार, सिटी मैनेजर मोहित कुमार ने ठेला लगाने वालों से बातचीत की। उनकी समस्या को जाना और अतिक्रमण को हटाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के बाद बैठक में एक मई से टिकारी राज कॉलेज के पीछे सेट बाउंड्री वाल से लगाकर सभी ठेला विक्रेता और अन्य विक्रेता एवं वेंडर्स को अपनी दुकान लगाने को कहा गया। एक मई से नगर क्षेत्र में जहां-तहां दुकान लगाकर अतिक्रमण नहीं करने को कहा गया। अधिकारियों ने चिन्हित स्थान का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही शहर को सुंदर बनाया जा सकता है। रोजाना दुर्गा स्थान से बेलहड़िया मोड़ में घंटों जाम की वजह से आम लोग काफी परेशान रहते हैं। बैठक में ठेला लगाने वाले और फुटपाथी दुकानदार शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।