शेरघाटी के छोटू को गया जिला एथेलेटिक्स में मिला तीसरा स्थान
शेरघाटी के छोटू को गया जिला एथेलेटिक्स में मिला तीसरा स्थान शेरघाटी के छोटू को गया जिला एथेलेटिक्स में मिला तीसरा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 24 March 2021 04:50 PM
शेरघाटी। निज संवाददाता
शेरघाटी के रमना मुहल्ले के रहने वाले युवक छोटू कुमार ने गया जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से करायी गई जिलास्तरीय प्रतियोगिता में क्रमश: सौ मीटर और 200 मीटर दौड़ की दो अलग अलग प्रतियोगिताओं में तीसरा स्थान हासिल किया है।
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके छोटू ने एक स्वतंत्र खिलाड़ी के रूप में इस मुकाबले में हिस्सा लिया था। जिला स्तरीय मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छोटू को एक समारोह के दौरान दो गोल्ड मेडल के साथ दो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेरघाटी के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने छोटू की इस कामयाबी पर उसे बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।