Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCheeraki Chitab and Srirampur 39 s vaccines may be closed

बंद हो सकते हैं चेरकी, चिताब और श्रीरामपुर के टीकाकेंद्र

शेरघाटी के श्रीरामपुर, चिताब और चेरकी के कोरोना टीका केंद्रों को बंद किया जा सकता है। ऐसे टीकाकेंद्रों पर ग्रामीणों के नहीं पहुंचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 20 April 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on

बंद हो सकते हैं चेरकी, चिताब और श्रीरामपुर के टीकाकेंद्र ग्रामीणों का नहीं मिल रहा रिस्पांस

शेरघाटी। निज संवाददाता

शेरघाटी के श्रीरामपुर, चिताब और चेरकी के कोरोना टीका केंद्रों को बंद किया जा सकता है। ऐसे टीकाकेंद्रों पर ग्रामीणों के नहीं पहुंचने के कारण स्वास्थ महकमे में टीका केंद्रों को बंद करने या उसकी जगह बदलने पर विचार हो रहा है। आमतौर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बगैर पूर्व रजिस्ट्रेशन के ऐसे केंद्रों पर कोरोना से बचाव के टीके दिए जा रहे हैं।

अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक और कोविड केंद्र के प्रभारी डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह से शाम तक ग्रामीण टीकाकेंद्रों पर स्वास्थकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद ग्रामीणों का रिस्पांस नहीं मिलने के कारण टीका केंद्र की जगह बदलने पर विचार किया जा रहा है। मंगलवार को चिताब केंद्र पर सिर्फ तीन व्यक्ति टीका लेने आए, इससे पूर्व सोमवार को यहां टीका लेने वालों की संख्या शून्य से आगे नहीं बढ़ी थी। इसी तरह श्रीरामपुर में केवल पांच तो चेरकी में सोलह लोगों ने वैक्सीन की डोज ली। शेरघाटी के टीका केंद्र में 95 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली-दूसरी डोज दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें