Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाCHC Gurua arrived to collect the vaccine after covering a distance of sixty kilometers

साठ किलोमीटर की दूरी तय कर वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे सीएचसी गुरुआ

साठ किलोमीटर की दूरी तय कर वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे सीएचसी गुरुआ साठ किलोमीटर की दूरी तय कर वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे सीएचसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 13 May 2021 07:10 PM
share Share

गुरुआ। एक संवाददाता

कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लेना सबसे बेहतर है। औरंगाबाद शहर के सत्येंद्र नगर मुहल्ले के दो सहोदर भाई प्रवीण सिंह एवं उनके छोटे भाई चंदन सिंह साठ किलोमीटर की दूरी तय कर गुरुवार को वैक्सीन लेने के लिए गुरुआ सीएचसी पहुँच गए।

दोनों सहोदर भाइयों ने कोरोना की जांच कराने के बाद कोरोना वैक्सीन की पहला डोज ली। गुरुआ सीएचसी में साठ किलोमीटर की दूरी तय कर वैक्सीन लेने आये दोनो सहोदर भाइयों ने बताया कि वे अपने शहर औरंगाबाद एवं इसके आसपास के प्रखंडों में कोरोना की वैक्सीन लेने के लिये काफी कोशिश की। कहीं मौका नहीं मिला। औरंगाबाद में वैक्सीन लेने के लिए उन्हें और इन्तजार करना पड़ता। उन्होंने बताया कि मोबाइल से चेक करने के क्रम में गया जिला के सीएचसी गुरुआ में उन दोनों भाइयो ने 12 मई की रात में वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया।

13 मई को सीएचसी गुरुआ में पहुचा और कुछ ही देर में वे वैक्सीन ले ली। उन्होंने बताया कि सीएचसी गुरुआ के स्वास्थ्य कर्मियो का व्यवहार काफी अच्छा लगा। उन्होंने सीएचसी गुरुआ की व्यवस्था की काफी तारीफ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें