सीएचसी गुरुआ की दवा खा कोरोना पॉजिटिव से हो गये निगेटिव
सीएचसी गुरुआ की दवा खा कोरोना पॉजिटिव से हो गये निगेटिव सीएचसी गुरुआ की दवा खा कोरोना पॉजिटिव से हो गये...
गुरुआ। एक संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ से दवा खाकर अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। सीएचसी से कई कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन भी दिए गए। गुरुआ के श्रीराम बिगहा गांव के एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जो सीएचसी गुरुआ से मिले दवा खा कर पॉजिटिव से निगेटिव हो गए।
इस गांव के होम आइसोलेशन में रह रहे संतोष कुमार उर्फ जोंटी ने बताया कि स्वयं व उनके पुत्र शनि एवं बहन कोशमी देवी गत एक मई को सीएचसी गुरुआ में कोरोना की जांच कराया। जांच में सभी कोरोना पॉजिटिव मिले। सीएचसी गुरुआ के डॉक्टर एवं हेल्थ मैनेजर अभय कुमार सिन्हा की सलाह पर होम आइसोलेशन हो गए। उन्होंने बताया कि समय समय पर डॉक्टरों ने हाल चाल लेते रहे। अस्पताल से मिले दवा को खाया। उन्होंने बताया कि गत 7 मई को पुनः जांच करायी। सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी। उन्होंने इसके लिए सीएचसी गुरुआ के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।