गया जंक्शन: अचानक बार-बार प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी, टला हादसा
गया जंक्शन पर रविवार को हावड़ा-गया एक्सप्रेस के प्लेटफार्म बदलने की सूचना से यात्रियों में भगदड़ मच गई। पहले प्लेटफार्म चार पर आने की सूचना मिली, फिर एक नंबर प्लेटफार्म पर। यात्रियों ने दौड़कर...
-प्लेटफार्म वन-सी पर आने वाली हावड़ा-गया एक्सप्रेस को चार नंबर और एक नंबर पलर्टफार्म पर आने की सूचना पर यात्रियों में मची भगदड़ -चार नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेन पर चढ़ने के लिए भागकर पहुंचे यात्री, एक नंबर प्लेटफार्म पर आयी ट्रेन
-ट्रेन में सवार होने के बावजूद ट्रेन को यार्ड में ले जाये जाने से यात्री रहे परेशान, हादसे की बढ़ी थी आशंका
-फोटो
गया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
गया जंक्शन पर रविवार को अचानक हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस का प्लेटफार्म बदलने की सूचना से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। साथ ही दूसरी बार दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेन आने की सूचना पर कुछ समय के लिए भगदड़ की स्थित उत्पन्न हो गई। रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों की तत्परता से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हूई। अचानक प्लेटफार्म बदले जाने की सूचना के बारे में रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने गया जंक्शन स्टेशन अधीक्षक से जानकारी के तहत मोबाइल के माध्यम से पूछताछ भी की।
रेल सूत्रों ने बताया कि हावड़ा से चलकर गया आने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस को गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या वन-सी पर लिया जा रहा है। इसी प्लेटफार्म से गया से हावड़ा के लिए यह ट्रेन चलती है। रविवार को यह ट्रेन 10:55 के बजाय करीब 12:30 बजे गया जंक्शन आयी। इस ट्रेन का इंतजार में बड़ी संख्या यात्री निर्धारित प्लेटफार्म वन-सी पर खड़े थे। इसी दौरान सूचना दी गई कि यह ट्रेन वन-सी पर नहीं आकर प्लेटफार्म संख्या चार पर आएगी और चार नंबर प्लेटफार्म से ही हावड़ा के लिए चलेगी। सूचना पाते ही यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जंक्शन के एक छोर से दूसरे छोर को जाने के लिए भागदौड़ करने लगे, जबकि इन दिनों स्टेशन व प्लेटफार्मो पर निर्माण कार्य को लेकर स्थिति अस्त व्यस्त बनी हुई है। इसी बीच लोग भागकर चार नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे ही थे कि पुनः सूचना दी गई कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस चार नंबर के बजाय अब एक नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। यह सूचना पाते ही यात्रियों के बीच कुछ समय के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग भाग कर एक नंबर प्लेटफार्म पर आए तब ट्रेन आयी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के गया जंक्शन पर उतरने के बाद हावड़ा की ओर जाने वाले यात्री ट्रेन में सवार हो ही रहे थे कि पुनः यह सूचना दी गई कि यह ट्रेन अभी यार्ड में जाएगी। इसलिए इस ट्रेन से सभी यात्री उतरकर चार नंबर प्लेटफार्म पर जाएं। यह ट्रेन चार नंबर से चलेगी। इसी बीच ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म से चलकर यार्ड के लिए प्रस्थान की। इस दौरान कई यात्री ट्रेन में ही सवार रहे। बाद में यह ट्रेन चार नंबर पलर्टफार्म से चलाया गया। इस दौरान काफी परेशान रहे यात्रियों ने स्थानीय रेलवे के इस तरह अपनाए गए रवैए पर चिंता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।