ट्रेन परिचालन की अनियमित सूचना से रही भगदड़ की स्थिति, टला हादसा
-गया जंक्शन के 5 और 6 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन के लिए भागदौड़ करते रहे
गया जंक्शन पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन परिचालन का अनियमित सूचना से भगदड़ की स्थिति बनी रही। भगदड़ के बीच हादसा होने से बाल-बाल बचा। शुक्रवार को 2:45 बजे गया से पटना जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म पर लगी हुई थी। गया जंक्शन से पटना को ओर जाने वाली ट्रेनों का प्लेटफार्म 5 व 6 पर अलग-अलग दो ट्रेन खड़ी थीं। पांच नंबर प्लेटफार्म से ट्रेन चलने की सूचना पर यात्री उस ट्रेन में सवार हो गए। इसी बीच यात्रियों को सूचना दी गई कि 5 से नहीं बल्कि 6 नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन पटना जाएगी। सभी यात्री भागकर 6 नंबर प्लेटफार्म की ट्रेन में सवार हो गए। कुछ समय बाद पुनः सूचना दी गई कि 5 नंबर वाली ट्रेन खुलेगी। इस तरह एक दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेन में सवार होने के लिए भागदौड़ करते रहे। इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। साथ ही हादसा होने से बाल-बाल बचा। बाद में दोनों ट्रेन को यार्ड में भेज दिया गया। इस तरह 2:45 बजे गया से पटना जाने वाली मेमू ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ।
यात्री सुजीत कुमार, अमरेश कुमार सतेंद्र प्रसाद उमेश कुमार ने बताया कि गया जंक्शन पर 2:45 बजे वाली ट्रेन की सही सूचना नहीं दी जाने और ट्रेन में सवार होने के बाद उतरने की बात कहकर दूरी ट्रेन में सवार होने की सूचना देने व बाद में दोनों ट्रेन को यार्ड में भेजे जाने से काफी परेशान होना पड़ा। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लरटफॉर्म पर जाने के दौरान भागदौड़ के बीच हादसे की आशंका बढ़ जाती है। बाद में यार्ड से आयी ट्रेन को 3:48 बजे पटना के लिए परिचालन कराया गया। दो ट्रेनो की भीड़ एक ट्रेन में सवार होने को यात्री विवश रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।