Hindi NewsBihar NewsGaya NewsChancellor Trophy Kabaddi Competition Winners Honored at Magadh University

कुलपति ने चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता को किया सम्मानित

-एनएसएस कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मन मोहा फोटो गया, कार्यालय संवाददाता। विगत

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 6 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

विगत दिनों पटना में आयोजित चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने मगध विश्वविद्यालय में आयोजित विजय उत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने प्रतिभा बल पर लगातार परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी भी विधा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आपका आत्म बल बढ़ेगा इससे आपके परिवार का भी विकास होगा और समाज का भी विकास होगा। कुलपति ने कहा कि इस सम्मान के हकदार हमारे स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो ब्रजेश राय, खेलकूद पर प्रभारी डॉ सुदर्शन राय और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी सभी हैं।

उन्होंने इस बात को खेद पूर्ण बताया कि अधिकारियों के लालफीताशाही के कारण टीम बाहर नहीं जा पाता है। अधिकारियों से यह रवैया दूर करने को कहा।

कुलपति ने विजेता प्रतिभागियों को उनके शिक्षण शुल्क माफ करने, ग्यारह हजार रुपए का नकद राशि का पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आर पी सिंह एवं प्रो बिक्रमा सिंह को भी अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस के टीम द्वारा प्रतियोगिता के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें गया कॉलेज के मनीषा सिंहा को प्रथम, रौशनी कुमारी को द्वितीय तथा ए एम कॉलेज की आयुषी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावे रिया पाठक और चांदनी को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो बी आर के सिन्हा, कुलसचिव डॉ बिपिन कुमार, वित्तीय परामर्शी अरुण कुमार सिंहा, वित्त पदाधिकारी इंद्र कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो रवि शंकर जमुआर, प्रो वीरेंद्र कुमार, प्रो खुर्शीद अनवर, कुलानुशासक डॉ उपेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र, डॉ सतीश सिंह चंद्र, डॉ शमशुल इस्लाम, डॉ सत्येंद्र प्रजापति, डॉ मेघन प्रसाद, अन्य सभी कॉलेज के प्रभारी, सभी पदाधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें