लाडू पुल निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने की पहल
बाराचट्टी, एक संवाददाता। मोहनपुर और बोधगया प्रखंड को जोड़ने वाली निरंजना नदी पर
मोहनपुर और बोधगया प्रखंड को जोड़ने वाली निरंजना नदी पर पुल निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पहल की है। पिछले कई साल से स्थानीय लोगों द्वारा पुल निर्माण को लेकर चलाए जा रहे मिशन पर पहल करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी को पत्र लिखा है। पत्र में मंत्री को बताया है कि मोहनपुर और बोधगया को जोड़ने वाली निरंजना नदी पर पुल की निशांत आवश्यकता है। पुल न रहने के कारण एक बड़ी आबादी को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सबसे ज्यादा परेशानी वर्षा ऋतु के दिनों में होती है। जब पानी की तेज धार लोगों के लिए मुश्किलें बनकर आती है। संबंधित मामले को लेकर पत्र में जिक्र किया गया है कि तकनीकी अनुमोदन हेतु ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता के पास निर्माण की फाइल पड़ी है। जिसे सरजमी पर उतारने की जरूरत है। पुल निर्माण के दिशा में पहल करने पर लाडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नए साल में पंचायत वासियों को एक बहुत बड़ी सौगात मिल सकती है। जिससे दशकों से चली आ रही समस्या का निदान हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।