वनस्पति विज्ञान विभाग में मनाई गई डॉ. जगदीश चंद्र बसु की जयंती
भारत के पहले आधुनिक वैज्ञानिक डॉ. जगदीश चंद्र बसु की 166वीं जयंती मगध विश्वविद्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर उनकी जीवन पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई और विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का...
भारत के पहले आधुनिक वैज्ञानिक के रूप में प्रसिद्ध डॉ. जगदीश चंद्र बसु की 166वीं जयंती मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में आईक्यूएसी के तत्वावधान में शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर डॉ. जगदीश चंद्र बसु के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस लघु फिल्म में उनके जीवन एवं कृतियों को बताया गया है और इसी आधार पर विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा कि उनका जीवन इस बात के लिए भी प्रचलित रहा है कि जिस वैज्ञानिक खोज पर उन्होंने काम किया, उस कार्य के लिए पुरस्कार किसी और को मिला। भारत में वैज्ञानिकों को अपने शोध को साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। उनके शोध को ही आज क्रोमो बायोलॉजी के रूप में विस्तार दिया गया है। डॉ. बोस ने वर्तमान में हो रहे बदलाव को आज से 100 वर्ष पहले ही देख लिया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. बोस के पिता भगवान चंद्र बसु ब्रिटिश हुकूमत में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे और एक आर्थिक संपन्न पृष्ठभूमि से होते हुए भी अपने पुत्र को शिक्षा के लिए गांव के स्कूलों में नामांकन कराया। जिससे उनमें सांस्कृतिक मूल्य और सामाजिक दायित्व का बोध हो यही बोध उन्हें वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान को यदि अपनी भाषा में पढ़ाई जाए तो बच्चों में उसकी समझ अधिक होगी नई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में इसी बात को ध्यान में रखा गया है। कार्यक्रम में प्रशाखा पदाधिकारी डॉ के के मिश्र ने भी डॉ बोस के जीवन की अनछुए पहलुओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में शोधार्थी भरत सिंह, राखी, शानू, विवेकानंद, मेनका भारती, रविकांत, रश्मि, स्वाति, निशु, बब्लू, कुंदन, शारदा, रागिनी, संतोष कुमार सिंह, मनीष, पंकज, नीरज, सोनी, सुजाता, अनामिका, मनीष, प्रियंका, रीता, ज्योति, विकास, अभिषेक, अनुपम, शशिकांत, प्रेमलता, सारिका सुजाता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।