Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCase filed against unknown in the beating of woman

महिला की पीटकर हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बच्चा चोर के शक में वृद्ध महिला की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में मृतक की पुत्री मीतू देवी के द्वारा अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ फतेहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 13 Sep 2020 11:10 PM
share Share
Follow Us on

बच्चा चोर के शक में वृद्ध महिला की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में मृतक की पुत्री मीतू देवी के द्वारा अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ फतेहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अपर थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के अंगरा गांव की रहने वाली 70 वर्षीय महिला शांति देवी की पुत्री मीतू देवी ने अपने लिखित बयान में कहा है कि उसकी मां मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। वह शुक्रवार को घर से निकल नगवां तरफ चली गई थी। उसी दिन दोपहर 2 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी मां को अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। तब वह नगवां गांव पहुंची और पीएनबी से आगे मंझला रोड में धान के खेत के पास जख्मी हालत में पड़ी मां को उठाकर इलाज के लिए सिरदला सीएचसी ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने मां की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला हत्या मामले की जांच की जा रही है। इस कांड में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें