महादलित दंपति के साथ मारपीट में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
महादलित दंपति के साथ मारपीट में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज महादलित दंपति के साथ मारपीट में चार लोगों के खिलाफ केस...
बाराचट्टी। एक संवाददाता
मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव में महादलित दंपति के साथ मारपीट मामले में गुरुवार को अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी विकास चंद्र यादव ने बताया कि पिछले 16 मई को नवाडीह गांव में महुआ चुनने के विवाद में रीता देवी और उसके पति राजेन्द्र मांझी को लोगों ने पिटाई कर दी थी और जाति सूचक संबोधन कर प्रताड़ित किया था। मारपीट की इस घटना में राजेंद्र घायल हो गया था जिसका इलाज गया में करवाया जा रहा था। इलाज करा कर लौटने के बाद चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
कोंच में डायन बता महिला के साथ मारपीट
कोंच। स्थानीय थाना क्षेत्र के पांडेय पोखर गांव में एक महिला पर डायन व भूत-प्रेत का आरोप लगाकर मारपीट की गई। इसमें कई लोग जख्मी हो गए। कोंच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सुबोध कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि घर की महिलाओं पर डायन का आरोप लगाकर पड़ोस के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।