Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBodhgaya Hosts International Peace Procession with Buddhist Monks and Devotees

बोधगया में विश्व शांति के लिए बौद्ध भिक्षुओं व लामाओं ने निकाली शोभायात्रा

फोटो न्यूज तीन दिवसीय विशंतरा जातक चैटिंग का हुआ समापन बोधगया,

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 28 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
बोधगया में विश्व शांति के लिए बौद्ध भिक्षुओं व लामाओं ने निकाली शोभायात्रा

विश्व शांति की निमित्त कामना को लेकर शुक्रवार को बोधगया में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। अहले सुबह रॉयल थाई मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई, जो एसबीआई मोड़, बीटीएमसी गोलंबर होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंची। जहां पारंपरिक वाद्ययंत्र व वेशभूषा में आए लाओस, थाईलैंड सहित अन्य देशों के श्रद्धालुओं व वरीय भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे सभी सामूहिक सूत्तपाठ किया और विश्व शांति का आवाह्न किया। इसके पहले सभी ने गर्भगृह का परिक्रमा किया। वट लाओ बोधगया इंटरनेशनल मंदिर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय विशंतरा जातक चैटिंग के समापन के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी। तीन दिनों तक बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने वट लाओ मंदिर व महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना किया। वट लाओ मंदिर के भिक्षु साईसाना बौद्ध बोंग की अगुवाई में विभिन्न देशों के श्रद्धालु इस पूजा व शांति प्रार्थना में शामिल हुए। मंदिर के संस्थापक सदस्य सौंपहर्व सिंगदला के साथ अन्य श्रद्धालु भाग लेने बोधगया पहुंचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें